'मैंने धोनी से काफी कुछ निचोड़ लिया है...', थाला के साथ पुनर्मिलन के सवाल पर बोले हार्दिक पांड्या
IND vs NZ T20: हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ICC वर्ल्ड कप 2022 के बाद T20I कप्तानी संभालने के लिए एक प्रमुख उम्मीदवार के रूप में उभरे हैं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में बतौर कप्तान नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या की अगुआई में टीम इंडिया कीवी टीम से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं रांची में हार्दिक पांड्या की टीम का मनोबल बढ़ाने खुद पूर्व कप्तान एमएस धोनी मैदान पर पहुंचे और खिलाड़ियों के साथ बातचीत की।
हार्दिक पांड्या से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धोनी के साथ पुनर्मिलन के बारे में सवाल पूछा गया। इस सवाल का जवाब देते हुए हार्दिक ने कहा, 'माही भाई यहां हैं जो हमारे लिए बहुत अच्छा है क्योंकि हम उनसे मिल सकते हैं। हम होटल से बाहर भी निकल सकते हैं (उनसे मिलने के लिए)। अन्यथा, जिस तरह से हमने पिछले एक महीने में खेला है, हमारा टूर सिर्फ होटल से होटल चला है।'
हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, 'जब हम मिलते हैं तब हम खेल के बजाय जीवन के बारे में बात करने की कोशिश करते हैं। जब हम साथ खेले तो मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। मैंने उनके ज्ञान से बहुत कुछ निचोड़ लिया है, अब पूछने को बहुत कुछ नहीं बचा है।'
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
बता दें कि हार्दिक पांड्या वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के उप-कप्तान हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से जीतने में कामयाबी पाई है। टी20 वर्ल्डकप 2024 को ध्यान में रखकर सिलेक्टर्स हार्दिक पांड्या के इर्दगिर्द टीम बनाने पर विचार कर रहे हैं। वहीं हार्दिक ने साफ कहा है कि उनकी कप्तानी में सभी खिलाड़ियों को भरपूर मौका मिलेगा।