क्या केन विलियमसन को खरीदेगी गुजरात टाइटंस? हार्दिक पांड्या ने दिया जवाब
केन विलियमसन (Kane Williamson) को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया है। पिछले साल ही SRH टीम ने डेविड वॉर्नर की छुट्टी करके आईपीएल 2022 सीजन से पहले केन विलियमसन को अपना फुल टाइम कैप्टन बनाया था। 14 करोड़ रुपये में रिटेन हुए केन विलियमसन हालांकि टीम को ट्रॉफी जितवाने में नाकामयाब हुए और सीजन के पहले भाग में लगातार पांच मैच जीतने के बावजूद टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।
केन विलियमसन का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और उन्होंने 13 पारियों में 93.50 की स्ट्राइक रेट से महज 216 रन बनाए थे। इस बीच उनके आईपीएल में भविष्य को लेकर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या से सवाल पूछा गया। हार्दिक पांड्या से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि केन विलियमसन को ऑक्शन में गुजरात टाइटंस (GT) या कोई अन्य फ्रेंचाइजी खरीदेगी?
इस सवाल का जवाब देते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा, 'वह अच्छे दोस्त हैं। हां वह पिक किए जाएंगे। आईपीएल तो आईपीएल है। फिलहाल मैं भारत के लिए खेल रहा हूं।' हार्दिक पांड्या से इसी से जुड़ा अगला सवाल किया गया, 'क्या गुजरात टाइटंस केन विलियमसन को खरीदने में दिलचस्पी दिखाएगी?'
यह भी पढ़ें: 3 टीमें जो केन विलियमसन पर लगा सकती हैं करोड़ों की बोली, ढूंढ रही हैं कप्तान
जिसपर हार्दिक पांड्या ने कहा, 'नहीं पता। इसके बारे में सोचने के लिए काफी टाइम है।' बता दें कि 18 नवंबर से भारत का न्यूजीलैंड दौरा शुरू होना है। टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। मालूम हो कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2021 का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी।