वैलेंटाइन डे पर हार्दिक पांड्या ने अपनी खूबसूरत मंगेतर के लिए दिखाया अपना प्यार, लिखी ऐसी बात !
14 फरवरी। वैलेंटाइन डे पर हार्दिक पांड्या अपनी मंगेतर नताशा स्टानकोविक के साथ नजर आए। हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टानकोविक की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।
नताशा स्टानकोविक के साथ फोटो पोस्ट कर हार्दिक पांड्या ने जो कैप्शन दिया वो बेहद ही रोमांटिक है। हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टानकोविक के साथ फोटो पर लिखा 'मेरी वैलेंटाइन जीवन भर के लिए'
गौरतलब है कि जनवरी में ही हार्दिक ने अपनी खूबसूरत गर्लफ्रेंड नताशा स्टानकोविक को रिंग पहनाकर सगाई की थी। भले ही हार्दिक पांड्या इस समय अपनी रोमांटिक लाइफ में काफी बिजी हैं लेकिन प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं।
इस समय हार्दिक अपनी फिटनेस को ध्यान में देते हुए एनसीए में जाकर रीहैब प्रोसेस पर काम कर रहे हैं। ये देखना होगा कि कब हार्दिक पांड्या फिट होंगे और कब भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। वैसे खबर है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है।