हार्दिक पंड्या का जलवा: 200 इंटरनेशनल विकेट पूरे, पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया दम

Updated: Sun, Feb 23 2025 19:37 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को खेले जा रहे मुकाबले में हार्दिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए।

कैसे आए ये अहम विकेट?
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में हार्दिक ने 8 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट झटके। सबसे बड़ा झटका उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को दिया, जो शानदार लय में नजर आ रहे थे। इसके बाद उन्होंने अर्धशतक बना चुके सऊद शकील को भी पवेलियन भेज दिया।

हार्दिक का इंटरनेशनल करियर
हार्दिक अब तक 216 इंटरनेशनल मुकाबलों में 200 विकेट ले चुके हैं। उनका औसत 30.76 का रहा है और उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/28 है, जो उनके करियर की इकलौती फाइव-विकेट हॉल है।

टेस्ट: 11 मैच, 17 विकेट (औसत: 31.05, बेस्ट: 5/28)
वनडे: 91 मैच, 89 विकेट (औसत: 35.26, बेस्ट: 4/24)
टी20I: 114 मैच, 94 विकेट (औसत: 26.43, बेस्ट: 4/16)
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 10 विकेट लिए हैं, जिसमें बेस्ट फिगर 2/31 रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मैच का हाल
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 241 रन बनाए और पूरी टीम 49.4 ओवर में ऑलआउट हो गई। शुरुआत में बाबर आजम ने कुछ शानदार ड्राइव लगाए और 41 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की, लेकिन फिर दो झटकों से स्कोर 47/2 हो गया। इसके बाद रिज़वान और सऊद शकील ने 104 रनों की साझेदारी की, लेकिन वे तेज़ी से रन नहीं बना सके। अंत में खुशदिल शाह, सलमान आगा और नसीम शाह ने कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन पाकिस्तान 241 रन ही बना सका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें