Hardik Pandya का कमाल, पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर चलते बने Saim Ayub; देखिए VIDEO
Hardik Pandya Golden Duck Saim Ayub: भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा ही हाईवोल्टेज रहता है और इस बार भी शुरुआत से ही रोमांच देखने को मिला। हार्दिक पांड्या ने पहली ही ओवर में पाकिस्तान के युवा ओपनर सईम अयूब को बिना खाता खोले चलता कर दिया। इस विकेट के साथ ही भारत को शुरुआती बढ़त मिल गई और दर्शकों का जोश और भी बढ़ गया।
एशिया कप 2025 का छठा और हाईवोल्टेज मुकाबला रविवार (14 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
पारी की शुरुआत से ही हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने पहले एक वाइड फेंकी, लेकिन अगली ही गेंद पर शानदार लाइन और स्विंग से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया। सईम अयूब ने ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के बीच से निकलकर सीधे जसप्रीत बुमराह के हाथों में चली गई। इस तरह अयूब गोल्डन डक पर आउट हो गए।
VIDEO:
युवा बल्लेबाज़ सईम अयूब के लिए यह लगातार दूसरा गोल्डन डक रहा। एशिया कप में अभी तक उनकी बल्लेबाज़ी फिलहाल पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। आज के इस बड़े मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जीत दर्ज करने वाली टीम का सुपर-4 में जगह लगभग पक्की मानी जा रही है, ऐसे में हर एक विकेट मैच का रुख बदल सकता है।
इस मैच के लिए दोनोें टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: LIVE Cricket Score
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।