IND vs NZ T20I Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (27 जनवरी) को होगा। इससे पहले आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जो टी20 सीरीज में धमाल मचाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का टाइटल जीत सकते हैं। हमारी लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी और एक कीवी ऑलराउंडर शामिल है। इन तीनों ही खिलाड़ियों को आप अपनी भारत न्यूजीलैंड पहले टी20 मुकाबले की Fantasy टीम में शामिल कर सकते हो।

Advertisement

माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell)

Advertisement

31 वर्षीय कीवी हरमनमौला खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का टाइटल जीत सकते हैं। वनडे सीरीज में माइकल ने मेजबानों को खूब परेशान किया। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने तीन मैचों में 62.66 की औसत और 144.61 की स्ट्राइक रेट से 188 रन बनाए थे।

इतना ही नहीं ब्रेसवेल गेंदबाजी भी कर सकते हैं। वह आक्रमक बल्लेबाज हैं जो डेथ ओवर में बड़े-बड़े छक्के लगाकर महफ़िल लूट सकता है। यह वनडे सीरीज में देखने को मिला था।

सूर्यकमार यादव (Suryakumar Yadav)

Advertisement

मिस्टर 360 यानी सूर्यकमार यादव भी टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बन सकते हैं। ICC ने हाल ही में SKY को टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना है। यह दाएं हाथ का खिलाड़ी मैदान के हर कोने में बाउंड्री मार सकता है। इतना ही नहीं वह ICC की टी20 रैंकिंग के अनुसार वर्ल्ड के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। SKY को टी20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट कहा जाता है और यह भी हो सकता है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी मैच में शतक ठोक दें। उनके नाम अब तक 3 टी20 शतक दर्ज हैं।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

Advertisement

हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं। हाल ही में पांड्या टी20 क्रिकेट में अधिक जिम्मेदारी लेकर टीम के लिए गेंदबाजी से शुरुआत करते दिखे हैं। हार्दिक के पास रफ्तार और स्विंग दोनों ही मौजूद हैं। वह बल्लेबाज़ो को बाउंसर से भी परेशान करते हैं। 

हार्दिक ने अपनी बैटिंग में आक्रमकता के साथ जिम्मेदारी भी शो की है, ऐसे में वह आगमी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीत सकते हैं।

 

लेखक के बारे में

Nishant Rawat
Nishant Rawat - A cricket Analyst and Cricket fan who is covering cricket for the last 2 years. His analytical skills and stats are bang on and they reflect very well in match previews and article reviews. One can reach him at +91 - 8826184472 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार