'हार्दिक पांड्या मैच नहीं जीता तो अपनी टीम को जिंदा जला देगा', शमी से बदतमीजी कैप्टन को पड़ी भारी

Updated: Tue, Apr 12 2022 16:52 IST
Hardik Pandya

Hardik Pandya scolding Mohammed Shami: हार्दिक पांड्या ने कप्तानी में हार का स्वाद चख लिया है। गुजरात टाइटन्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने खराब व्यवहार के कारण भी चर्चा में रहे। हार्दिक पांड्या को टीम के साथी खिलाड़ी और दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर अपना गुस्सा निकालते हुए देखा गया। हार्दिक पांड्या ने लाइव मैच में मोहम्मद शमी पर उनके कम एफर्ट के लिए चिल्लाया था।

हालांकि, इस हरकत के बाद हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'विश्वास नहीं हो रहा है कि हार्दिक पांड्या ने सीनियर खिलाड़ी और भारतीय दिग्गज मोहम्मद शमी का अपमान किया। शमी ने जोखिम भरा कैच नहीं लेने की जगह बाउंड्री बचाने को प्राथमिकता दी थी। कठिन परिस्थितियों के दौरान हार्दिक के गुस्से और नखरे सामने आ रहे हैं।'

दूसरे यूजर ने लिखा, 'हार्दिक पांड्या किसी भी टीम के कप्तान होने के लायक नहीं हैं, जो टीम के सदस्यों से बात करना नहीं जानता है और वह भी एक वरिष्ठ खिलाड़ी से ऐसा व्यक्ति कप्तान नहीं होना चाहिए। आप सभी गेम नहीं जीत सकते क्रिकेट एक जैंटलमेन गेम है।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पंड्या ने एक अच्छे बल्लेबाजी ट्रैक में 42 गेंदों में 50 रन बनाए और अब मोहम्मद शमी जैसे अपने वरिष्ठ खिलाड़ी को 50-50 कैच नहीं लेने के लिए गाली दे रहा है।' एक ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि हार्दिक पांड्या इस मैच को नहीं जीत पाए तो अपनी टीम को जिंदा जला देंगे।' वहीं अन्य यूजर भी कमेंट के माध्यम से हार्दिक को जमकर खरी-खरी सुना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: लाइव मैच में किसकी नौकरी खा गए हार्दिक पंड्या?

बताते चलें कि हार्दिक की झल्लाहट ओवर के पांचवी गेंद पर दिखी जब राहुल त्रिपाठी ने उनकी गेंद पर डीप थर्ड मैन की दिशा में शॉट खेला था। गेंद काफी देर हवा में थी और बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे मोहम्मद शमी के पास गिरी थी। शमी ने यहां आगे बढ़कर कैच नहीं पकड़ा इसके बजाए वो कुछ कदम पीछे हटे और पहले टप्पे पर गेंद को पकड़ा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें