ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चोट के चलते हार्दिक पंड्या का खेल पाना है मुश्किल, इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत के स्टार तेज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की फिटनेस ने फिर चिंता बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंड्या क्वाड्रिसेप्स इंजरी से जूझ रहे हैं और उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि आखिर उनकी जगह किसे मौका मिलेगा, तो आइए जानते हैं किन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है पंड्या की जगह टीम में मौका।
एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे। उन्होंने उस मैच में सिर्फ एक ओवर डाला और फिर पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले से भी बाहर हो गए। अब खबर है कि पंड्या क्वाड्रिसेप्स इंजरी से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से 19 से 25 अक्टूबर तक खेले जाने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि पंड्या बल्ले और गेंद दोनों से टीम का अहम हिस्सा हैं।
अगर हार्दिक सीरीज से बाहर रहते हैं, तो नितीश रेड्डी एक बड़े दावेदार हो सकते हैं। रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया था। 5 टेस्ट मैचों में उन्होंने 298 रन बनाए थे और 5 विकेट भी लिए थे। हालांकि उन्होंने अभी तक भारत के लिए वनडे डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनकी लिस्ट-ए परफॉर्मेंस और पावर हिटिंग उन्हें पंड्या का अच्छा रिप्लेसमेंट बना सकती है।
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं, शिवम दुबे भी एक मजबूत विकल्प हो सकते हैं। एशिया कप 2025 के फाइनल में उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की और पावरप्ले में किफायती ओवर डाले। दुबे ने अब तक भारत के लिए 4 वनडे खेले हैं और 43 रन के साथ 1 विकेट झटका है। लेकिन लिस्ट-ए क्रिकेट में 36 के औसत से रन बनाए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कंडीशंस में उन्हें अनुभव नहीं है, लेकिन उनका ताजा फॉर्म और ऑलराउंड क्षमता उन्हें भी मौका दिला सकती है।