BBL मैच में दिखा गजब नजारा, हारिस रऊफ इस कारण बिना पैड के बल्लेबाजी करने उतरे, देखें Video

Updated: Sat, Dec 23 2023 16:03 IST
Image Source: Google

मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर के बीच शनिवार (23 दिसंबर) को एल्बरी के लविंगटन स्पोर्ट्स ओवल में खेले गए बिग बैश लीग 2023-24 के मुकाबले के दौरान एक गजब नजारा देखने को मिला। मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रहे पाकिस्तान के खिलाड़ी हारिस रऊफ (Haris Rauf) बिना पैड के ही बल्लेबाजी करने मैदान पर आए गए। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

 

स्टार्स का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन था और पारी में 4 गेंद बची थी। जाहिर तौर पर रऊफ गेंदबाजी के लिए तैयार हो रहे थे, लेकिन थंडर के प्लान कुछ और ही था। 

ब्यू वेबस्ट बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डेनियल सैम्स का शिकार बने। इसके बाद उसामा मीर बल्लेबाजी करने आए औऱ क्रिस ग्रीन के हाथों कैच आउट हुए। पांचवीं गेंद पर मार्क स्टेकेटी को कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने रनआउट कर दिया और टीम की है हैट्रिक पूरी हुई। इसके बाद कुछ ऐसा देखने को मिला जो शायद प्रोफेशनल क्रिकेट में कभी नहीं देखा गया। नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने उतरे रऊफ बिना पैड के ही मैदान पर आ गए, उनके हाथ में सिर्फ बल्ला और ग्लव्स ही थे। 

आखिरी गेंद पर रऊफ को नॉन स्ट्राइकोर एंड रहना था, शायद इसलिए वह बिना पैड की मैदान पर आ गए। 

रऊफ लकी रहे और सैम्स ने आखिरी गेंद मान्य डाली, जिस पर लियाम डाउसन एलबीडबल्यू आउट हो गए औऱ मेलबर्न स्टार्स की टीम 172 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Also Read: Live Score

सिडनी ने 1.4 ओवर बाकी रहते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर यह मुकाबला जीता। गेंदबाजी में रऊफ के खाते में कोई विकेट नहीं आया।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें