VIDEO: हारिस रऊफ ने मारी जेसन रॉय को आंख, फिर एक ओवर में पड़े तीन छक्के

Updated: Wed, Feb 22 2023 15:05 IST
Image Source: Google

Haris Rauf vs Jason Roy: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के 10वें मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 63 रनों से हरा दिया। इस मैच में ग्लैडिएटर्स के लिए टॉस जीतने के अलावा कोई अच्छी खबर नहीं रही। कलंदर्स के बल्लेबाजों ने 20 ओवरों में 198 रन बना दिए। इसके बाद जब ग्लैडिएटर्स की टीम 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वो निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 135 रन ही बना सके और 63 रन से मैच हार गए।

इस मैच में वैसे तो कई मज़ेदार पल देखने को मिले लेकिन जब हारिस रऊफ गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने ग्लैडिएटर्स के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय थे तो एक मज़ेदार मुकाबला देखने को मिला। ग्लैडिएटर्स की पारी के पांचवें ओवर में जेसन रॉय ने रऊफ को तीन छक्के मारे। हालांकि, पहला छक्का खाने के बाद रऊफ ने रॉय को आंख भी मारी जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

पांचवें ओवर की पहली गेंद डॉट रही लेकिन दूसरी बॉल पर रॉय ने मिड विकेट के ऊपर से छक्का मार दिया। इसके बाद रऊफ ने वापसी करते हुए तीसरी गेंद फिर से डॉट डाल दी और इस गेंद पर रॉय को चकमा देने के बाद वो मुड़कर रॉय को आंख मारते दिखे। हालांकि, इसका रॉय पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने इसके बाद दो और छक्के मारकर रऊफ के ओवर से कुल 19 रन लूट लिए।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो ग्लैडिएटर्स के लिए सिर्फ जेसन रॉय ने ही लड़ने का जज्बा दिखाया लेकिन उनके आउट होते ही ग्लैडिएटर्स की टीम हार मान गई और ये मुकाबला 63 रन से हार गई। रॉय ने राशिद खान की गेंद पर आउट होने से पहले 30 गेंदों में 48 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 5 लंबे-लंबे छक्के भी देखने को मिले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें