इंग्लैंड में कोहली घुटने पर बैठकर खींच रहे हैं अनुष्‍का की फोटो, महिला क्रिकेटर का खुलासा

Updated: Sun, Jun 06 2021 22:03 IST
Image Source: instagram

भारतीय पुरुष और महिला टीमें 3 जून को इंग्लैंड पहुंचीं और इस समय वह साउथेम्प्टन में हैं। खिलाड़ियों ने लुभावने नजारे के साथ मैदान की तस्वीरें भी पोस्ट करना शुरू कर दी हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली, पूनम यादव और हरमनप्रीत कौर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इंग्लैंड के मैदान से काफी सुंदर तस्वीरें पोस्ट की हैं।

टीम इंडिया के इस दौरे पर विराट कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी गई हैं। अनुष्का शर्मा ने भी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उसके कैप्शन में मजेदार बात लिखी है। अनुष्का ने लिखा, 'काम को घर पर मत लाओ, कुछ समय के लिए विराट पर ये बातें लागू नहीं होगीं।' अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट पर भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल ने रिएक्ट किया है।

हरलीन देओल ने मस्ती करते हुए लिखा, 'मैं उस फोटोग्राफर को देख सकती हूं, जो अपने घुटनों पर बैठकर यह फोटो क्लिक कर रहा है। इसे सम्पूर्ण समर्पण कह सकते है।' मालूम हो कि भारतीय पुरुष टीम के साथ भारतीय महिला टीम भी एक ही होटल में रुकी हुई है। ऐसे में हरलीन देओल ने विराट कोहली को अनुष्का शर्मा की तस्वीर खींचते हुए देखा होगा जिसके चलते उन्होंने यह बात कही है। 

बता दें कि टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून को साउथेम्प्टन के मैदान पर ही खेलना है। वहीं भारतीय महिला टीम अपने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 16 जून को टेस्ट मैच के साथ करेंगी। इस दौरे पर भारतीय महिला टीम केवल 1 टेस्ट मैच खेलेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें