WBBL: इतिहास रचने वाली हरमनप्रीत BCCI से क्या चाहती हैं?

Updated: Wed, Nov 24 2021 18:51 IST
Cricket Image for Harmanpreet Kaur Named As Wbbl Player Of The Tournament Hopeful For Womens Ipl (Harmanpreet Kaur (Image Source: Google))

WBBL 2021: भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया में चल रही वुमेंस बिग बैश लीग (WBBL) में धागा खोल दिया। हरमनप्रीत, बिग बैश लीग में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुनी गई हैं। मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम के लिए खेलते हुए हरमनप्रीत ने 66.50 की औसत से 399 रन बना चुकी हैं। इसके अलावा उनके खाते में 15 विकेट भी आए हैं।

हरमनप्रीत कौर का मानना है कि उनके मिला ये प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब भारत की बाकी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगा। वहीं हरमनप्रीत का कहना है कि वो भारत में महिलाओं के आईपीएल (IPL) के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से गुज़ारिश भी कर रहीं हैं।

क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'हम काफी समय से इसका इंतज़ार कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द वुमेंस IPL भी शुरू होगा। हमे भी विदेशी खिलाड़ियों को हमारे यहां बुलाने का मौका मिलेगा जिससे वे यहां आकर हमारे डोमेस्टिक खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव शेयर कर सकेंगे। मुझे उम्मीद है कि ये जल्द ही होगा।'

हरमनप्रीत कौर ने अंत में कहा कि आईपीएल कराना या ना कराना उनके हाथ में नहीं है वो केवल गुजारिश ही कर सकती हैं।

हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'हमारे हाथ में सिर्फ परफॉर्म करना है। वो हम कर रहे हैं। सब कुछ BCCI के हाथ में है। हम इसमें ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं। बस रिक्वेस्ट कर सकते हैं जो कि हम कई साल से कर रहे हैं। बोर्ड चीज़ों को हमसे बेहतर जनता है। उन्हें पता है कि इसे कब और कैसे शुरू करना है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें