VIDEO: हरमनप्रीत कौर ने सेट की अल्ट्रा एग्रेसिव फील्डिंग, 9 खिलाड़ियों से घिरी बैटर

Updated: Thu, Oct 13 2022 21:58 IST
Cricket Image for Harmanpreet Kaur Sets Aggressive Field For Rajeshwari Gayakwad (Harmanpreet Kaur sets aggressive field)

Womens Asia Cup: थाईलैंड को 74 रनों से हराकर भारत ने लगातार आठवीं बार महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में जगह बनाने में कामयाबी पाई। दूसरी पारी के 19वें ओवर में मैदान पर गजब का नजारा देखने को मिला। भारत की अनुभवी स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने लगातार दो विकेट चटकाए और हैट्रिक की गेंद पर हरमनप्रीत कौर ने अल्ट्रा एग्रेसिव फील्ड सेट की थी।

राजेश्वरी गायकवाड़ ने ओवर की चौथी गेंद पर थाईलैंड की कप्तान नारुमोल चायवाई को आउट किया और इसके बाद फन्निता माया का विकेट लिया था। गायकवाड़ के हैट्रिक लेने की संभावना को परिणाम में बदलने के लिए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार ढंग से कार्मोडी फील्डिंग लगाई। 

यह भी पढ़ें: पैदा होते ही जिसे मां ने छोड़ा, विराट कोहली को बनाया उस लड़के ने अपना दीवाना, देखें VIDEO

कार्मोडी फील्डिंग मतलब जब सभी खिलाड़ी स्ट्राइक पर बल्लेबाज को घेर लेते हैं। हालांकि, भारत की हैट्रिक डिलीवरी की योजना विफल हो गई और बैटर ने शानदार ढंग से बॉल को खेला। वहीं अगर मैच की बात करें तो शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर के पारी की बदौलत भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए।

Also Read: Live Cricket Scorecard

148 रन का बचाव करते वक्त दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लेकर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। उसके बाद, भारतीय गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे, और राधा यादव को छोड़कर हर गेंदबाज ने कम से कम एक विकेट लिया। भारत ने थाईलैंड को 20 ओवरों के कोटे में सिर्फ 74 रन ही बनाने दिए और इस मुकाबले को 74 रनों से जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें