Harmanpreet Kaur ने रचा इतिहास, दूसरे टी20 में इंग्लैंड को धूल चटाकर तोड़ा Heather Knight का महारिकॉर्ड
Harmanpreet Kaur Record: भारतीय वुमेंस टीम ने बीते मंगलवार, 1 जुलाई को काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले (EN-W vs IN-W 2nd T20I) में इंग्लैंड को 24 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी के साथ ही अब टीम इंडिया की कैप्टन हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इतिहास रचते हुए एक कमाल की रिकॉर्ड लिस्ट में इंग्लैंड की पूर्व कप्तान हीथर नाइट (Heather Knight) को पछाड़ दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, हरमनप्रीत कौर की कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी 73वीं जीत हासिल की जिसके साथ ही अब हरमन बतौर कैप्टन टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने इस गज़ब रिकॉर्ड लिस्ट में हीथर नाइट को पछाड़ा जिनकी कैप्टेंसी में इंग्लैंड ने 72 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे।
ये भी जान लीजिए कि इस रिकॉर्ड लिस्ट में अब भारतीय कप्तान कौर से सिर्फ और सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग ही आगे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को लीड करते हुए 76 टी20 मुकाबले जीते। हरमनप्रीत को मेग लैनिंग का ये महारिकॉर्ड तोड़ने के लिए बतौर कैप्टन चार और टी20 इंटरनेशनल जीतने होंगे।
ऐसा रहा दूसरे टी20 मैच का हाल
ब्रिस्टल में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की कैप्टन नेट साइवर ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद टीम इंडिया ने जेमिमा रोड्रिग्स (63) और अमनजोत कौर (63*) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में इंग्लैंड के लिए टैमी ब्यूमोंट (54) और एमी जोन्स (32) ने अच्छी पारियां खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी दूसरी खिलाड़ी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सकी जिस कारण मेजबान टीम इंग्लैंड 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 157 रन ही जोड़ पाई और आखिर में ये मुकाबला 24 रनों से हार गई। ये भी जान लीजिए कि अब इंग्लैंड पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत से 2-0 से पीछे हो चुकी है।