VIDEO : हरप्रीत बरार ने दो गेंदों में बदल दिया पूरा मैच, पहले विराट और फिर मैक्सवेल को किया क्लीन बोल्ड

Updated: Fri, Apr 30 2021 23:18 IST
Image Source: Google

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम एक समय अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी लेकिन पंजाब के स्पिनर हरप्रीत बरार की दो गेंदों ने पूरा मैच ही पलट के रख दिया।

10 ओवर के खत्म होने के बाद आरसीबी की टीम 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना चुकी थी और क्रीज़ पर विराटच कोहली और रजत पाटीदार मौजूद थे और ऐसा लग रहा था कि अगले 10 ओवरों में विराट कोहली की टीम लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी।

मगर 11वां ओवर करने आए हरप्रीत ने पहले विराट कोहली और उसकी अगली ही गेंद पर खतरनाक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड करके आरसीबी को दोहरा झटका दे डाला। इन दो झटकों के बाद आरसीबी की टीम कभी उबर ही नहीं पाई और 34 रन से मैच गंवा बैठी।

विराट और मैक्सवेल के अलावा बरार ने एबी डी विलियर्स को भी आउट किया और ऐसे में कुल मिलाकर देखा जाए तो ये शाम हरप्रीत के नाम रही और अकेले दम पर उन्होंने पंजाब को मैच जितवा दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें