IPL से दो साल के लिए बैन हुए हैरी ब्रूक, दिल्ली कैपिटल्स से हटने के फैसले का खामियाजा
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक अब अगले दो साल तक आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बीसीसीआई ने उन्हें दो साल के लिए आईपीएल से बैन कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने ब्रूक को पिछले साल की नीलामी में 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन इस बार उन्होंने अचानक टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। यही फैसला अब उनके लिए भारी पड़ गया है।
दरअसल, आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने एक नई पॉलिसी लागू की थी। इसके मुताबिक, अगर कोई खिलाड़ी नीलामी में खरीदे जाने के बाद टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खुद को अनुपलब्ध करता है, तो उसे अगले दो सीजन के लिए बैन कर दिया जाएगा। सिर्फ मेडिकल या चोट जैसी स्थिति में ही इसे लेकर छूट दी जाती है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने The Indian Express को बताया, "ब्रूक और ईसीबी को आधिकारिक जानकारी दे दी गई है कि पॉलिसी के मुताबिक उन्हें बैन किया गया है। यह नियम सभी खिलाड़ियों को नीलामी में नाम भेजने से पहले ही बता दिया गया था।"
ब्रूक के अचानक हटने से दिल्ली कैपिटल्स और बाकी फ्रेंचाइजी भी नाराज नजर आईं। पिछले कुछ सालों में कई विदेशी खिलाड़ियों, खासकर इंग्लिश क्रिकेटर्स, के अंतिम समय पर हटने की वजह से फ्रेंचाइजियों में नाराजगी बढ़ती जा रही थी। इसी के चलते बीसीसीआई ने यह सख्त कदम उठाया है।
पिछले साल ब्रूक सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले थे और उन्होंने 11 मैचों में 190 रन बनाए थे, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक शानदार शतक भी शामिल था। लेकिन इस बार उन्होंने पारिवारिक कारणों और इंग्लैंड के क्रिकेट शेड्यूल को प्राथमिकता देते हुए आईपीएल से हटने का फैसला किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैं जानता हूं कि सभी लोग इसे समझ नहीं पाएंगे, लेकिन मुझे वही करना है जो मेरे लिए सही है। इंग्लैंड के लिए खेलना मेरी पहली प्राथमिकता है।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
दिल्ली कैपिटल्स ने फिलहाल हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। आईपीएल 2025 सीजन 22 मार्च से कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में होने वाले मुकाबले से शुरू होगा। वहीं दिल्ली कैपिटल्स अपनी पहली टक्कर 24 मार्च को विशाखापट्टनम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी।