शुभमन गिल ने ICC Test Rankings में मचाई खलबली, जो रूट को पछाड़कर ये बना नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज

Updated: Wed, Jul 09 2025 14:10 IST
Image Source: AFP

ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (9 जुलाई) को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की, जिसमें भारत औऱ इंग्लैंड के बल्लेबाजों को फायदा हुआ है। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) अपने साथी खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) को पछाड़कर नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। ब्रूक इससे पहले भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर रह चुके हैं। 

एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में खेली गई 158 रन की बेहतरीन पारी के चलते हुए रैंकिंग में फायदा हुआ है। वहीं दूसरे टेस्ट में फ्लॉप रहे रूट दूसरे नंबर पर आ गए हैं, वह ब्रूक से 18 रेटिंग्स पॉइंट्स से पिछड़े हैं। 

इसके अलावा भारतीय कप्तान शुभमन गिल को भी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। वह 15 स्थान ऊपर चढ़कर टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह उनके करियर की बेस्ट टेस्ट रैंकिंग हैं। गिल ने एजबेस्टन की पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। वह टॉप पर काबिज ब्रूक से 79 रेटिंग पॉइंट्स पीछे हैं। इसके अलावा केन विलियमसन तीसरे, यशस्वी जायसवाल चौथे और स्टीव स्मिथ पांचवें नंबर पर हैं। 

इंग्लैंड के विकेटकीपर जैमी स्मिथ दसवें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नाबाद 184 रन और 88 रन की पारी खेली।  जबकि साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रन की पारी के बाद इसी लिस्ट में 34 स्थान की छलांग लगाकर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही एजबेस्टन टेस्ट में नहीं खेले थे, लेकिन वह गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बने हुए हैं। वहीं मोहम्मद सिराज 22वें स्थान पर, वेस्टइंडीज के शमर जोसेफ 29वें और अल्जारी जोसेफ 31वें स्थान पर आ गए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें