'एजबेस्टन में इंडिया हमसे डरा हुआ था', हैरी ब्रूक ने फिर कसा टीम इंडिया पर तंज

Updated: Tue, Jul 22 2025 12:03 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक का मानना है कि भारतीय टीम एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड से डरी हुई थी इसीलिए उन्होंने काफी बड़ा टारगेट उनके सामने रखा था। इसके अलावा हैरी ब्रूक ने ये भी माना कि बाकी बचे मैचों में भी फैंस को एंटरटेनमेंट के साथ-साथ करीबी मुकाबले देखने को मिलेंगे।

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले ब्रूक ने कहा, "हां, बिल्कुल। हम जितना हो सके खेल भावना के अनुसार खेलने की कोशिश करते हैं। हां, मुझे लगता है कि भारतीय खिलाड़ियों पर दबाव था। कम स्कोर का पीछा करते हुए, लेकिन एक कठिन पिच पर, इससे उन पर थोड़ा और दबाव पड़ सकता था और शुक्र है कि वो लड़खड़ा गए और हमने मैच जीत लिया।"

इसके साथ ही ब्रूक ने भारतीय टीम पर तंज कसते हुए कहा, "हमने एजबेस्टन में उन्हें हमारे लिए एक अविश्वसनीय स्कोर बनाते देखा। ज़ाहिर है, वो हमें एक ऐसा स्कोर देने से थोड़ा डरे हुए थे जो हम हासिल कर सकते थे। इससे हमें फ़ायदा हुआ और आगे के मैचों के लिए भी हमारा आत्मविश्वास बढ़ा। हेडिंग्ले में उस स्कोर का पीछा करना भी एक अविश्वसनीय जीत थी। फिर ज़ाहिर है, आखिरी विकेट लेने के लिए हमने जो संघर्ष, दृढ़ संकल्प दिखाया और उस पूरे दौर में, जब हम विकेट नहीं बना पा रहे थे, स्टोक्स ने जो कौशल और धैर्य दिखाया, वो देखना शानदार था। मुझे यकीन है कि इसने सभी को अपनी सीटों से बांधे रखा होगा।"

Also Read: LIVE Cricket Score

अब मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय टीम 1-2 से पीछे है और उन्हें सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। इस मैच से पहले भारतीय टीम में कुछ बदलाव होने की भी आशंका है। अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं और नीतिश कुमार रेड्डी बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं और ऐसे में भारतीय टीम में क्या बदलाव होंगे ये देखना दिलचस्प होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें