VIDEO: आईपीएल में गदर मचाने को तैयार हैं हैरी ब्रूक, वीडियो देखकर मचा विरोधियों में हड़कंप
IPL 2023: आईपीएल का 16वां सीज़न कई खिलाड़ियों के लिए उनका डेब्यू सीज़न होने वाला है और उन खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक का नाम भी शामिल है। 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में ब्रूक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए दिखेंगे। ब्रूक ने अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा है और वो हर टीम के खिलाफ जमकर रन बरसा कर आ रहे हैं।
यही कारण है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने मिनी ऑक्शन में ब्रूक पर 13.25 करोड़ रु खर्च कर दिए। ऐसे में दुनियाभर के फैंस ब्रूक को ऑरेंज आर्मी के लिए खेलता देखने के लिए उत्साहित हैं। ब्रूक ने भी आईपीएल से पहले अभ्यास शुरू कर दिया है और सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके अभ्यास सत्र का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसे देखने के बाद विरोधी टीमों में डर का माहौल होगा।
अभ्यास सत्र के दौरान ब्रूक लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए दिख रहे हैं। ब्रूक की लय को देखकर लग रहा है कि वो इस लीग में भी धमाका करने के लिए तैयार हैं। अगर ब्रूक का बल्ला चला तो यकीन मानिए सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीज़न में चांदी होने वाली है। ब्रूक की बैटिंग का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस कमेंट्स करके अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए अब तक 6 टेस्ट और 20 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट करियर में उन्होंने अभी तक खेली गई 9 पारियों में 807 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 100.88 का रहा है और स्ट्राइक रेट 99.38 का है जो कि किसी भी टीम को डराने के लिए काफी है। टी-20 में भी ब्रूक आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इंग्लैंड के लिए तो वो मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि सनराइजर्स की टीम उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजती है।