Rishabh Pant की याद दिला गए Brook, Siraj की गेंद पर मारा गिरते-पड़ते कॉपी-पेस्ट सिक्स; देखिए VIDEO

Updated: Sat, Aug 02 2025 01:26 IST
Image Source: Google

Harry Brook Smashed Copy-Paste Six Of Rishabh Pant: ओवल टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर ऐसा शॉट मारा कि हर किसी को ऋषभ पंत की याद आ गई। घुटनों पर बैठकर खेला गया ये शॉट स्टाइल में भी खास था और ताकत में भी, जो सीधे स्टैंड्स में जाकर गिरा।

भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में शुक्रवार, 1 अगस्त को जब दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम दबाव में थी, तब हैरी ब्रूक ने एक ऐसा शॉट खेला जिसने हर किसी को चौंका दिया। यह शॉट कोई और नहीं, बल्कि भारत के टेस्ट उपकप्तान ऋषभ पंत की स्टाइल की याद दिलाने वाला था।

ब्रूक ने ये कमाल किया मोहम्मद सिराज की गेंद पर। 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज ने फुल लेंथ डिलीवरी डाली, उम्मीद थी कि पिच से मूवमेंट मिलेगा। लेकिन ब्रूक ने अपनी ही स्क्रिप्ट लिखी। वो घुटनों पर बैठ गए, खुद को गेंद की लाइन की ओर लेकर गए और जबरदस्त टाइमिंग के साथ गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में उठाकर मारा।

गेंद हवा में गई और डीप फील्डर के ऊपर से सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी। ब्रूक खुद भी बैलेंस खोकर गिर पड़े, लेकिन शॉट की टाइमिंग इतनी परफेक्ट थी कि दर्शक भी हैरान रह गए। 

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो ओवल टेस्ट में दूसरे दिन भारतीय टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाकर 23 रन की बढ़त हासिल की। इंग्लिश टीम की ओर से ओपनर जैक क्रॉली ने 64, बेन डकेट ने 43 और हैरी ब्रूक ने 53 रन की अहम पारियां खेलीं। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4-4 विकेट लिए, जबकि एक विकेट आकाश दीप को मिला। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ क्रिस वोक्स बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर नहीं उतरे क्योंकि वह पहले ही चोट के कारण मैच से बाहर हो गए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें