Harry Brook का Rishabh Pant वाला अंदाज़, गजब का शॉट खेलकर साउथ अफ्रीकी बॉलर को किया हैरान; देखिए VIDEO

Updated: Sat, Sep 13 2025 18:36 IST
Image Source: X

Harry Brook Replicates Pant Style: मैनचेस्टर टी20 में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका पर जमकर कहर बरपाया। फिल सॉल्ट और जोस बटलर ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी, वहीं कप्तान हैरी ब्रूक ने एक ऐसा शॉट खेला जिसने सबको ऋषभ पंत की याद दिला दी। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में 300 से ज्यादा रन बनाकर सीरीज में जबरदस्त वापसी की और अब सबकी नजरें नॉटिंघम में होने वाले सीरीज के फाइनल मुकाबले पर टिकी होंगी।

शुक्रवार (12 सितंबर) को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में मैनचेस्टर का मैदान रन बरसाने का गवाह बना। इंग्लिश बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही अफ्रीकी गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फिल सॉल्ट और जोस बटलर की ओपनिंग जोड़ी ने महज 7.5 ओवर में 126 रन जोड़ दिए। बटलर 30 गेंदों पर 83 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जड़े।

फिल सॉल्ट ने एक छोर से तूफानी पारी जारी रखी और सिर्फ 39 गेंदों में शतक पूरा कर दिया। यह किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज का सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक रहा। सॉल्ट ने पारी में 60 गेंदों में कुल 141* रन बनाए जिसमें 15 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। कप्तान हैरी ब्रूक ने भी 21 गेंदों पर नाबाद 41 रन की तेज़ पारी खेली। इसी दौरान ब्रूक ने लिज़ाद विलियम्स पर एक अनोखा शॉट खेला जिसे देखकर फैन्स को ऋषभ पंत का अंदाज़ याद आ गया।

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by We Are England Cricket (@englandcricket)

इंग्लैंड ने अपने 20 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर 304 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और दुनिया की तीसरी टीम बन गई जिसने टी20 में 300+ का आंकड़ा पार किया।

जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 16.1 ओवर में सिर्फ 158 रन पर सिमट गई। कप्तान एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। उनके अलावा ब्योर्न फोर्टुइन (32) और ट्रिस्टन स्टब्स (23) ने कुछ रन जोड़े, लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट झटके, जबकि सैम कुरेन, लियाम डॉसन और विल जैक्स ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला 14 सितंबर को नॉटिंघम में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें