ENG vs AUS Test: नाथन लियोन पर बरसने को तैयार हैं 24 साल के हैरी ब्रूक, बोले - 'Ashes में ये गलती मत करना'

Updated: Thu, Jun 15 2023 13:14 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (16 जून 2023) से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। सभी क्रिकेट फैंस को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज का बेहद बेसब्री से इंतजार हैं, लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट से पहले इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी गेंदबाज़ नाथन लियोन को बड़ी चेतावनी दी है।

जी हां, 24 वर्षीय इंग्लिश आक्रमक बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने नाथन लियोन को चेतावनी देते हुए यह साफ कर दिया है कि अगर नाथन लियोन एशेज के दौरान उनके सामने कमजोर गेंदबाज़ी करते हैं तो ऐसे में वह उन्हें बड़े छक्के लगाने से बिल्कुल भी परहेज नहीं करने वाले। हैरी ब्रूक ने कहा, 'अगर नाथन लियोन मुझे अच्छी गेंद डालते हैं, तो मैं बचने की कोशिश करूंगा। लेकिन अगर लियोन मुझे खराब गेंद फेंकते हैं तो मैं बड़े शॉट खेलने की कोशिश करूंगा और उस गेंद पर चौका या छक्का मारूंगा। मैं गेंदबाज का सम्मान करूंगा, लेकिन अगर यह खराब गेंद है तो मैं छक्का लगाने का प्रयास करूंगा।'

बता दें कि हैरी ब्रूक इंग्लैंड की नई टेस्ट रणनीति बैजबॉल में बिल्कुल फिट बैठते हैं। बीते समय में इंग्लिश टीम ने टेस्ट क्रिकेट में आक्रमक अंदाज में क्रिकेट खेला है और हैरी ब्रूक भी ऐसा करना ही पसंद करते हैं। अब तक ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट इनिंग में 81.80 की औसत से 4 शतक और 3 अर्धशतक के दम पर 818 रन ठोके हैं।

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया है। इंग्लिश टीम में जेम्स एंडरसन, मोइन अली, और हरफनमौला खिलाड़ी ओली रॉबिन्सन की एंट्री हुई है। 

Also Read: Live Scorecard

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें