हर्षा भोगले ने कोरोनावायरस को कहा 'चाइनीज़ वायरस', सोशल मीडिया पर भड़क उठे फैंस
इंग्लैड क्रिकेट टीम के सात सदस्यों के कोरोना पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद क्रिकेट जगत में खलबली मच गई थी और इन सात सदस्यों के कारण पूरी टीम को आइसोलेशन में जाना पड़ा। इस घटना के बाद कई दिग्गजों और कमेंटेटर्स ने बायो बबल को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
इसी कड़ी में भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले का नाम भी शामिल है। हालांकि, भोगले ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद उन्हें फैंस द्वारा काफी ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, भोगले ने अपने ट्वीट में कोरोनावायरस को चाइनीज़ वायरस कह दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़क उठे हैं।
भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "ऐसा नहीं लगता कि ये वायरस कहीं जा रहा है। चीनी वायरस ने अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम में घुसपैठ कर ली है। बायो बबल और कड़े हो जाएंगे। मुझे लगता है कि कोई अन्य विकल्प नहीं है।”
भोगले के इस ट्वीट में कोरोनावायरस को चाइनीज़ वायरस कहे जाने के बाद कई प्रशंसक खुश नहीं थे और उन्होंने हर्षा भोगले को ट्रोल करना शुरू कर दिया। आइए देखते हैं कि फैंस उन्हें कैसे अपने गुस्से का शिकार बना रहे हैं।