हर्षा भोगले ने चुनी अपनी ऑलटाइम T20 वर्ल्ड कप इलेवन, सिर्फ 1 भारतीय खिलाड़ी को दी जगह

Updated: Fri, Oct 21 2022 14:38 IST
Image Source: Google

मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle T20 World Cup XI) ने अपनी ऑलटाइम टी-20 वर्ल्ड कप इलेवन चुनी है। भोगले ने पिछले वर्ल्ड कप एडिशन में किए गए प्रदर्शन के आधार पर यह 11 खिलाड़ी चुने हैं। अपनी इस टीम में उन्होंने एकमात्र भारतीय खिलाड़ी को जगह दी है।  

क्रिकबज से बातचीत में चुनी गई अपनी इश टीम में भोगले ने बतौर ओपनर क्रिस गेल और जोस बटलर को चुना है। गेल ने टी-20 वर्ल्ड कप में 31 पारियों में 34.46 की औसत और 142.75 की स्ट्राईक रेट से 965 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। वहीं बटलर ने टी-20 वर्ल्ड कप में 21 पारियों में 41 की औसत और 144.58 की स्ट्राईक रेट से 574 रन बनाए हैं। दिसमें उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं।

नंबर 3 पर उन्होंने विराट कोहली को रखा है, जो टीम में एकमात्र भारतीय हैं। कोहली ने इस टूर्नामेंट में 19 पारियों में 76.81 की औसत से 845 रन बनाए है, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। चौथे नंबर पर केविन पीटरसन, जो 2010 टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। पीटरसन के नाम इस टूर्नामेंट में 15 पारियों में 580 रन दर्ज हैं। 

नंबर 5  के लिए भोगले की पहली पसंद एबी डी विलियर्स थे, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी को चुना है। जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में 16 पारियों में 437 रन बनाए हैं। नंबर 6 पर शेन वॉटसन औऱ नंबर 7 पर शाहीद अफरीदी। 

गेंदबाजी के विभाग में भोगले ने उमर गुल, लसिथ मलिंगा, ट्रेंट बोल्ट और सैमुअल बद्री को रखा है।

हर्षा भोगले की ऑलटाइम टी-20 वर्ल्ड कप इलेवन

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

जोस बटलर (इंग्लैंड)

विराट कोहली (भारत)

केविन पीटरसन (भारत)

माइक हसी (ऑस्ट्रेलिया)

शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया)

शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)

उमर गुल (पाकिस्तान)

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

ट्रेंट बोल्ट (न्यूज़ीलैंड)

Also Read: Live Cricket Scorecard

सैमुअल बद्री (वेस्टइंडीज)
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें