Asia Cup 2025 के लिए हर्षा भोगले ने चुनी भारत की टीम, गिल-जायसवाल बाहर, लंबे समय से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी को दी जगह

Updated: Mon, Aug 18 2025 03:05 IST
Image Source: Google

Harsha Bhogle's Predicted India squad For Asia Cup: एशिया कप 2025 के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भारत की संभावित टीम बताई, जिसमें कई बड़े नामों को जगह नहीं मिली। वहीं लंबे वक्त से टीम इंडिया की टी20 स्क्वॉड से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर को शामिल कर सबको चौंका दिया।

भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपने यूट्यूब चैनल में एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित टीम बताई, जो 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा। भोगले ने भारत की इस संभावित टीम में शुभमन गिल, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल जैसे बड़े नामों को जगह नहीं दी है, जबकि श्रेयस अय्यर को जगह दी है, जिन्होंने इस साल टीम इंडिया के लिए एक भी टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला।

भोगले का मानना है कि सूर्यकुमार यादव कप्तानी के लिए पक्की पसंद हैं। उन्होंने अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को ओपनिंग का जिम्मा सौंपा है। वहीं, तिलक वर्मा को नंबर 3 पर खेलने का मौका दिया है। बहीं संजू सैमसन के बैकप विकेट कीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल की बजाए जितेश शर्मा को चुना है।

ऑलराउंडर की बात करें तो हर्षा ने हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को चुना है। गेंदबाजी विभाग के लिए जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को चुना गया है।

सबसे चौंकाने वाला नाम अय्यर का है, जिन्होंने दिसंबर 2023 के बाद से इंडिया के लिए टी20 नहीं खेला। लेकिन हाल ही में आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक ले गए और वहां उनका प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ़ रहा। अय्यर ने अब तक खेले गए 51 टी20  मैचों में 1104 रन बनाए हैं।

हर्षा भोगले की भारत की चुनी गई एशिया कप 2025 टीम:
अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव

गौरतलब है कि बीसीसीआई अपनी ऑफिशियल 15-सदस्यीय टीम का ऐलान 19 अगस्त को करेगा। सेलेक्शन कमेटी की अगुवाई अजीत आगरकर करेंगे और इसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मौजूद रहेंगे। भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से होगा, जबकि हाई-वोल्टेज मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। इसके बाद 19 सितंबर को टीम ओमान से भिड़ेगी।

Also Read: LIVE Cricket Score

यह टूर्नामेंट रोटेशन पॉलिसी के तहत पूरी तरह टी20 फॉर्मेट में होगा और 2026 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है। भारत डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने 2023 में फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब जीता था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें