WATCH: हर्षित राणा का डेब्यू पर धमाल, करोड़ों दिल तोड़ने वाले ट्रैविस हेड को किया बोल्ड

Updated: Fri, Nov 22 2024 15:23 IST
Image Source: Google

ऑप्टस स्टेडियम में पर्थ टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है। भारतीय टीम पहली पारी में 150 रनों पर सिमट गई लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने भी पर्थ की तेज़ पिच का फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती तीन विकेट लिए लेकिन अपना डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने भारत को वो विकेट दिलाया जिसने कई बार करोड़ों भारतवासियों के दिल तोड़े हैं। 

जी हां, हम बात कर रहे हैं ट्रैविस हेड की जिन्हें हर्षित राणा ने क्लीन बोल्ड करके भारत को मैच में आगे कर दिया। हर्षित ने सटीक लाइन और सीम मूवमेंट के साथ डाली गई बेहतरीन गेंद से हेड की गिल्लियां बिखेर दीं। हेड को चारों खाने चित्त करने के बाद इस युवा गेंदबाज का जश्न भी देखने लायक था। हेड ने आउट होने से पहले 13 गेंदों पर 11 रन बनाए। उनके विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इससे पहले, जसप्रीत बुमराह ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाते हुए ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 19 रन पर 3 झटके दे डाले। बुमराह ने सबसे पहले नाथन मैकस्वीनी को आउट किया और उसके बाद अपने चौथे ओवर में उन्होंने उस्मान ख्वाजा को एक बेहतरीन गेंद डालकर विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद अगली ही गेंद पर बुमराह ने स्टीव स्मिथ को उनकी पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर दिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये तीन विकेट लेने के साथ ही वो बतौर भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपना आठवां टेस्ट खेल रहे हैं औऱ उनके अभी तक 35 विकेट हो चुके हैं। उन्होंने पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी की बराबरी की, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 35 टेस्ट विकेट लिए थे। इस लिस्ट में कपिल देव (51 विकेट), अनिल कुंबले (49 विकेट) औऱ रविचंद्रन अश्विन (39 विकेट) ही उनसे आगे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें