Harshit Rana का गुस्सैल अंदाज़! Dewald Brevis को आउट कर दिया तगड़ा सेंड-ऑफ; देखें VIDEO

Updated: Sun, Nov 30 2025 20:48 IST
Image Source: X

रांची वनडे में हर्षित राणा का आक्रामक रूप देखने लायक था। अपने पहले ही ओवर में रिकेल्टन और डि कॉक को पवेलियन भेजकर धमाल मचाने वाले राणा ने दूसरे स्पेल में डेवाल्ड ब्रेविस से भिड़ंत कर ली। ब्रेविस ने नो-लुक सिक्स मारकर राणा को चैलेंज किया, लेकिन युवा पेसर ने तुरंत जवाब दिया और उनका विकेट चटकाते ही गुस्से से भरा सेंड-ऑफ दे डाला। यह पूरा पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार(30 नवंबर) को रांची में खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा आग उगलते दिखे। मैच की शुरुआत से ही राणा बेहतरीन लय में थे। नए गेंद से उन्होंने अपने पहले ही ओवर में रयान रिकेल्टन और क्विंटन डि कॉक के रुप में दो बड़े विकेट झटक दिए और दक्षिण अफ्रीका को हिला दिया।

दूसरे स्पेल में उनकी टक्कर हुई डेवाल्ड ब्रेविस से, जिसने आते ही राणा के खिलाफ अटैक मोड ऑन कर दिया। 20वें ओवर में तो ब्रेविस ने एक शानदार नो-लुक सिक्स मारकर राणा को सीधा चुनौती दे दी। यह छक्का राणा के एग्रेसन को और भड़का गया।

लेकिन राणा भी पीछे हटने वालों में नहीं थे। अगले ही ओवर में उन्होंने लगातार तीन डॉट गेंदें डालकर ब्रेविस पर दबाव बना दिया और फिर चौथी गेंद पर विकेट। ऑफ-स्टंप लाइन पर फुल लेंथ गेंद को ब्रेविस ठीक से टॉइम नहीं कर पाए और रुतुराज गायकवाड़ ने स्वीपर कवर पर आसान कैच पकड़ लिया।

विकेट मिलते ही राणा पूरी तरह पंप्ड-अप हो गए। उन्होंने ब्रेविस की तरफ उंगली हिलाते हुए एक आक्रामक सेंड-ऑफ दिया, जो कैमरा में साफ कैद हो गया। वहीं, विराट कोहली भी इस विकेट पर जमकर चीखे-चिल्लाए और राणा की तारीफ में आगे आए।

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यशस्वी जायसवाल(18) जल्दी आउट हो गए, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी संभाल ली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। रोहित ने 57 रन ठोके, जबकि कोहली ने शानदार 135 रन की क्लासिक पारी खेली। इसके अलावा कप्तान केएल राहुल (60) और रविंद्र जडेजा (32 रन, 20 गेंद) ने भी अहम रन जोड़े।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें