Harshit Rana को डेवाल्ड ब्रेविस को इशारा करना पड़ा भारी,ICC ने सुनाई सजा

Updated: Wed, Dec 03 2025 13:48 IST
Image Source: BCCI

India vs South Africa ODI: भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा जारी मीडिया रिलीज में कहा गया है कि राणा को खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी कर्मियों से संबंधित आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। जो "किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान बल्लेबाज़ के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, कार्य या हावभाव का प्रयोग करने या बल्लेबाज़ की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़काने से संबंधित है।"

इसके चलते राणा के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है जो पिछले 24 महीने में उनका पहला अपराध है।

यह घटना हुई थी साउथ अफ्रीका की पारी के 22वें ओवर में, जब डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करने के बाद राणा ने उन्हें ड्रैसिंग रूम की तरफ जाने का इशारा किया था। जिससे बल्लेबाज की तरफ से आक्रामक प्रतिक्रिया हो सकती थी।

राणा ने अपनी गलती स्वीकार की है,जिसके बाद औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है।

आईसीसी के नियमों के अनुसार लेवल 1 के उल्लंघन में कम से कम आधिकारिक फटकार, खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत अधिकतम जुर्माना और एक या दो डिमेरिट अंक शामिल हैं।

राणा ने पहले वनडे मैच मे 10 ओवर में 65 रन देकर 3 विकेट लिए थे। ब्रेविस के अलावा उन्होंने रयान रिकल्टन और क्विंटन डी कॉक को अपना शिकार बनाया था।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें