VIDEO: धर्मशाला में हर्षित राणा ने मचाया धमाल, 5 गेंदों में डी कॉक और ब्रेविस को किया आउट
भारत ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और जसप्रीत बुमराह की जगह खेल रहे तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा ने अपने कप्तान के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम को पावरप्ले में ही बैकफुट में धकेल दिया।
राणा ने सिर्फ 5 गेंदों के अंदर खतरनाक बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक और डेवाल्ड ब्रेविस को आउट कर दिया। सबसे पहले राणा ने अफ्रीकी पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक को एलबीडब्ल्यू आउट किया और उसके बाद अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को बोल्ड करके भारत को मैच में काफी आगे कर दिया। दो विकेट लेने के बाद राणा का सेलिब्रेशन देखने लायक था।
हालांकि, विकेटों के पतन की शुरुआत अफ्रीकी पारी के पहले ही ओवर में हो गई थी जब अर्शदीप सिंह ने रीज़ा हेंड्रिक्स को एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। अर्शदीप और राणा के बाद हार्दिक पांड्या भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी खतरनाक ट्रिस्टन स्टब्स को जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट करवा कर अफ्रीका को चौथा झटका दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम 2 बदलावों के साथ उतरी है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में 3 बदलाव किए हैं। टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि अक्षर पटेल की तबीयत ठीक नहीं है, जबकि जसप्रीत बुमराह निजी कारणों की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। इनके स्थान पर हर्षित राणा और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में चुना गया है। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी टीम में कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्त्जे और ट्रिस्टन स्टब्स की वापसी हुई है।