WATCH: Hasan Ali ने की कॉमेडी फील्डिंग, पाकिस्तानी खिलाड़ी की फिर BBL में हुए जगहंसाई

Updated: Wed, Jan 14 2026 12:31 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

Hasan Ali Fielding: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एक और बीग बैश लीग (BBL) में चर्चा का विषय बन गए हैं, लेकिन अच्छे प्रदर्शन के लिए नहीं। धीमी बल्लेबाजी के लिए मोहम्मद रिजवान को रिटायर्ड आउट करने के बाद मंगलवार (13 जनवरी) को बिग बैश मैच में खराब फील्डिंग के चलते पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली चर्चा में आए। 

यह वाकया हुआ मेलबर्न स्टार्स औऱ एडिलेड स्ट्राईकर्स के बीच हुए मुकाबले में। स्टार्स 84 रन के छोटे  लक्ष्य का पीछा कर रही थी और आठवें ओवर में स्कोर 2 विकेट पर 35 रन था। तबरेज शम्सी गेंदबाजी कर रहे थे और बल्लेबाज ने पांचवीं गेंद कवर के क्षेत्र में खेली। 

हसन अली गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोकने के लिए दौड़े। हालांकि उन्होंने बुरी तरह गलत आकलन किया और बहुत मेहनत के बाद भी गेंद उनके हाथ से फिसल गई और बाउंड्री की तरफ चली गई। 

रिप्ले के बाद थर्ड अंपायर ने चौके की पुष्टि की। इसके बाद से सोशल मीडिया पर हसन की यह वीडियो वायरल हो गई। 

इस मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजी में 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने एडिलेड स्ट्राईकर्स को 6 विकेट से हरा दिया। स्ट्राईकर्स की टीम 19.3 ओवर में 83 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के 9 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। 

स्टार्स के लिए टॉम कुरेन ने 4 विकेट, मिचेल स्वैपसन ने 3 विकेट और कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने 2 विकेट लिए। 

Also Read: LIVE Cricket Score

जवाब में मेलबर्न की टीम ने 15.1 ओवर में 4 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। जिसमें थॉमस फ्रेजर रोजर्स ने 32 रन और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 23 रन बनाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें