VIDEO : हसन अली ने की पत्रकार के साथ बदतमीजी, कहा- 'नहीं दूंगा तुम्हारे सवाल का जवाब'

Updated: Mon, Dec 13 2021 16:57 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान की लोकप्रिय लीग पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) 2022 के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट रिलीज़ कर दी गई है। इसी को लेकर लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया गया। हालांकि, ये प्रेस कॉन्फ्रेंस हसन अली के कारण सुर्खियों में आ गई और देखते ही देखते पाकिस्तानी क्रिकेट की फजीहत शुरू हो गई।

दरअसल ,इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तानी स्टार हसन अली (Hasan Ali) एक पत्रकार से उलझते हुए नजर आए और गुस्से में हसन अली ने पत्रकार के सवाल का जवाब देने से साफ इंकार कर दिया। इस्‍लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) के इस खिलाड़ी की इस हरकत से सोशल मीडिया पर भी फैंस का गुस्सा जमकर फूट रहा है।

हसन अली जिस पत्रकार से उलझे उसका नाम अनस सईद बताया जा रहा है और ये सब अनस सईद के पुराने ट्वीट्स के चलते हुए जो उन्होंने हसन अली को लेकर किए थे और अब मौका पाकर हसन अली ने सईद को उनकी आलोचना वाले ट्वीट्स की याद दिलाई और उनके सवालों का जवाब देने से साफ मना कर दिया। अब इस घटना का वीडियो अनस सईद ने ही रिट्वीट किया है।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हसन अली अनस सईद का पूरा सवाल सुनने से पहले ही अगला सवाल कह देते हैं। अब सोशल मीडिया पर फैंस लिख रहे हैं कि उन्हें इंतज़ार रहेगा कि हसन अली इस हरकत के लिए उनसे कब माफी मांगते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें