'वो कप्तानी के लिए तैयार है', हसन अली को मिल गया है पाक टीम का नया कप्तान- कटेगा बाबर आजम का पत्ता

Updated: Tue, Feb 14 2023 11:56 IST
Hasan Ali

पाकिस्तान के गन गेंदबाज़ हसन अली ने टीम के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान को नए कप्तान का सबसे बेहतर विकल्प बताया है। हसन अली का मानना है कि शादाब खान पाकिस्तान टीम की कप्तानी के लिए पूरी तरह तैयार हैं और अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह बेहतरीन कप्तान साबित हो सकते हैं। बीते समय में बाबर आजम की कप्तानी पर काफी सवाल उठे हैं और खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि पीसीबी जल्द ही उनसे कप्तानी छीन सकती है।

हसन अली ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी राय सभी के सामने रखी। उन्होंने कहा, 'वह (पाकिस्तान की कप्तानी के लिए) तैयार है। उन्होंने PSL में बतौर कप्तान खुद को साबित किया है। मुझे लगता है कि उसने दो मैचों में पाकिस्तान की अगुवाई भी की है, इसलिए मुझे लगता है कि वह तैयार है। वह किसी भी चुनौती के लिए हमेशा तैयार रहता है और अपना बेस्ट देता हैं।'

बता दें कि हाल ही में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। बाबर के बैट से भले ही रन निकले हैं, लेकिन टीम अपने घर पर भी मैच हारी है। यही कारण है पाकिस्तानी फैंस अपने कप्तान से नाराज है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही PCB बाबर से कप्तानी छीन सकती है। वहीं बात करें अगर शादाब खान के बारे में तो यह हरफनमौला खिलाड़ी वॉइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान का उप्तान हैं और पाकिस्तान सुपर लीग में वह इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम की अगुवाई करते हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

अगर बाबर आजम को आगामी समय में पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़नी पड़ती है तो ऐसे में शादाब खान, शान मसूद या शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के नए लीडर के तौर पर नज़र आ सकते हैं। गन गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी भी पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स टीम की अगुवाई करते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें