शाकिब अल हसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए, 1 भी मैच नहीं खेलने वाले इस स्पिनर को मिला मौका

Updated: Fri, Oct 18 2024 16:10 IST
Image Source: Google

Bangladesh vs South Africa 1st Test: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (18 अक्टूबर) साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की जगह बाएं हाथ के अनकैप्ड स्पिनर हसन मुराद को टीम में शामिल किया है। यह मुकाबला 21 अक्टूबर से ढाका के शेरे-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले खबर आई थी कि सुरक्षा कारणों के चलते शाकिब का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल है। 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नेशनल सिलेक्शन पैनल के अध्यक्ष गाजी अशरफ हुसैन ने कहा, "हमें बताया गया है कि शाकिब पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वह अपने टेस्ट करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं, लेकिन उनके अनुभव को देखते हुए हमारे पास अभी भी उनकी जगह लेने के लिए बल्ले और गेंद दोनों से इतनी क्षमता वाला कोई खिलाड़ी नहीं है।"

23 साल के मुराद ने 2021 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और अभी तक 30 मैच में 136 विकेट लिए हैं।

बता दें कि शाकिब ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच इस फॉर्मेट में उनका आखिरी मुकाबला होगा। हालांकि उन्होंने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर वह यह मैच नहीं खेलते थे, तो भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट ही उनका आखिरी मुकाबला होगा।  

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक शोराब, मुशफिकुर रहीम, लिट्टन कुमेर दास (विकेटकीपर), जकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद , नाहिद राणा, हसन मुराद।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें