Wanindu Hasaranga की गेंद स्टंप से टकराई, लेकिन वेल्स नहीं गिरीं; हैरान रह गए श्रीलंकाई खिलाड़ी; देखिए VIDEO

Updated: Sat, Sep 13 2025 23:01 IST
Image Source: X

एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच काफी कम देखा जाने वाला और हैरान करने वाला पल देखने को मिला। वानिंदु हसरंगा की गेंद सीधी स्टंप से टकराई, लेकिन वेल्स अपनी जगह पर ही टिकी रहीं। इस अनोखे वाकये को देख श्रीलंकाई खिलाड़ी और हसरंगा भी हैरान रह गए। वहीं बांग्लादेश के बल्लेबाज़ जाकिर अली को मिला यह बड़ा तोहफ़ा उनकी पारी में काम आया।

शनिवार (13 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एक हैरान कर देने वाला पल देखने को मिला। श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की गुगली बांग्लादेश के बल्लेबाज़ जाकिर अली के स्टंप से टकराई, लेकिन वेल्स गिरने की बजाय अपनी जगह पर ही टिक गईं। एक पल के लिए एक वेल हवा में हल्की उछली जरूर, लेकिन फिर से वापस ग्रूव पर बैठ गई। इस नज़ारे को देखकर श्रीलंकाई खिलाड़ी और हसरंगा यकीन ही नहीं कर पाए।

VIDEO:

मैच की बात करें तो शुरुआत में बांग्लादेश की हालत काफी खराब रही। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 11 रन के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए। नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा ने शुरुआती ओवरों में घातक गेंदबाजी की। वहीं कप्तान लिटन दास भी 28 रन बनाकर हसरंगा का शिकार हो गए।

एक वक्त पर बांग्लादेश का स्कोर 53 पर पांच विकेट था। लेकिन इसके बाद शमीम हुसैन और जाकिर अली ने जिम्मेदारी संभाली। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 86 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। शमीम ने 34 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए, जबकि जाकिर अली ने 34 गेंदों पर 41 रन की उपयोगी पारी खेली।

श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा सबसे सफल रहे। उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके अलावा नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कमिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा।

Also Read: LIVE Cricket Score

बांग्लादेश: परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तन्जीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें