बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में अमला की जगह लेंगे मरकरम

Updated: Thu, Oct 19 2017 20:59 IST

ईस्ट लंदन (दक्षिण अफ्रीका), 19 अक्टूबर (Cricketnmore)। बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच के लिए बल्लेबाज हाशिम अमला को आराम दिया गया है। इस मैच के लिए अमला के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम में एदेन मरकरम को शामिल किया गया है।

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 2-0 से जीत हासिल की थी और तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। मरकरम ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर से टेस्ट प्रारूप में पदार्पण किया था और अब वह वनडे प्रारूप में पदार्पण के लिए तैयार हैं।

बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच 22 अक्टूबर को खेला जाएगा।

मनोज तिवारी की वाइफ है काफी खूबसूरत, जरूर देखें

IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें