WATCH: 'टीम इंडिया को शुभकामनाएं दूंगी लेकिन उसे नहीं', हसीन जहां ने फिर दिखाई शमी के लिए नफरत
मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने टीम में जब से वापसी की है तभी से पीछे मुड़कर नहीं देखा है। शमी की शानदार फॉर्म ने भारत को इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रखा हुआ है और इस समय हर भारतीय फैन यही दुआ कर रहा है कि शमी अपना ये प्रदर्शन सेमीफाइनल और फाइनल में भी जारी रखें। हर देशवासी इस समय शमी और भारतीय टीम की तारीफ कर रहा है और उन्हें आगे आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं दे रहा है लेकिन उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां ने उन्हें शुभकामनाएं देने से मना कर दिया है।
हसीन जहां ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उनसे शमी के शानदार प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछे गए। इस दौरान हसीन जहां ने कहा कि शमी जितने लंबे समय तक टीम में रहेंगे, उतना बेहतर होगा क्योंकि इससे उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा जब हसीन जहां को टीम इंडिया और शमी को शुभकामनाएं देने के लिए कहा गया तो उन्होंने टीम इंडिया को तो शुभकामनाएं दी लेकिन शमी को शुभकामनाएं देने से इनकार कर दिया।
न्यूज़ नेशन के साथ बातचीत के दौरान हसीन जहां ने कहा, "कुछ भी है, अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, अच्छा खेलेगा, टीम में बना रहेगा, अच्छा काम करेगा तो हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा। मैं टीम इंडिया को तो शुभकामनाएं दूंगी लेकिन उसे नहीं दूंगी।''
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी ने व्यभिचार, वैवाहिक बलात्कार, मैच फिक्सिंग और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था जिसके बाद शमी और जहान को तलाक से गुजरना पड़ा। हसीन जहां ने अपने आरोपों के सभी सबूत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को जारी करने की धमकी भी दी थी। यहां तक कि उन्होंने उनके इकलौते बच्चे की कस्टडी भी ले ली। शमी ने अपनी ओर से सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि 'मैं अपने देश के लिए मर सकता हूं लेकिन कभी विश्वासघात नहीं करूंगा।'