PAK के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले स्टीव स्मिथ ने कहा,गाबा की बाउंस से तालमेल बनाना होगा

Updated: Mon, Nov 18 2019 17:40 IST
Steve Smith (Twitter)

ब्रिस्बेन, 18 नवंबर।| ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सोमवार को कहा है कि वह गाबा की पिच पर मौजूद उछाल के साथ तालमेल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को गुरुवार से पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलना है।

पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और स्मिथ को हाल ही में गाबा में परेशान होते देखा दया है। मार्श शेफील्ड शील्ड में उन्होंने इस मैदान पर शून्य और 21 का स्कोर किया था।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने स्मिथ के हवाले से लिखा है, "मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे सिर्फ कोशिश करनी होगा और गाबा की विकेट पर मौजूद बाउंस से आदि होना पड़ेगा।"

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "यह शेफील्ड शील्ड के अंतिम दो मैचों से उलग हो सकता है। मैं ड्रममोयने और एससीजी में खेला था जहां विकेट नरम थीं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें