Hayley Matthews ने WPL में रचा इतिहास! तोड़ा दुनिया की नंबर-1 बॉलर का महारिकॉर्ड

Updated: Wed, Mar 12 2025 14:19 IST
Hayley Matthews ने WPL में रचा इतिहास! तोड़ा दुनिया की नंबर-1 बॉलर का महारिकॉर्ड
Hayley Matthews

Hayley Matthews Most Wickets In WPL: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का 20वां मुकाबला बीते मंगलवार, 11 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था जहां MI की स्टार ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने दुनिया की नंबर-1 बॉलर सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया।

WPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वालीं खिलाड़ी बनीं हेली मैथ्यूज

कैरेबियन ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ कमाल की गेंदबाज़ी की और 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसी के साथ अब हेली मैथ्यूज WPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली गेंदबाज़ी बन गईं हैं।

गौरतलब है कि उन्होंने मौजूदा समय की नंबर-1 ODI और T20 बॉलर सोफी एक्लेस्टोन का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने WPL में अब तक 25 मैचों में यूपी वॉरियर्स के लिए खेलते हुए 36 विकेट चटकाए हैं। आपको बता दें कि हेली मैथ्यूज WPL में मुंबई इंडियंस के लिए 27 मैच खेलकर 37 विकेट झटक चुकीं हैं।

ये भी जान लीजिए कि WPL 2025 के सीजन में वो 8 मैच खेलकर 14 विकेट अपने नाम कर चुकीं हैं और ऐसा करते हुए अमेलिया केर के साथ संयुक्त रूप से सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली गेंदबाज़ हैं।

बैटिंग से भी तबाही मचाती हैं हेली मैथ्यूज, WPL में ऐसा है रिकॉर्ड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की दिग्गज खिलाड़ी हेली मैथ्यूज मौजूदा समय में दुनिया की टॉप ऑलराउंडर्स में से एक हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए टूर्नामेंट में 27 मैच खेलकर 26.07 की औसत और 120.21 की स्ट्राइक रेट से 678 रन बनाए हैं। वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठी नंबर की बैटर हैं। मौजूदा सीजन में वो 8 मैचों में 227 रन बना चुकीं हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें