6 गेंदों में 6 छक्के मारने वाले इस बल्लेबाज को IPL 2019 की नीलामी में खरीदेगी किंग्स XI  पंजाब

Updated: Sun, Nov 25 2018 10:13 IST
Twitter

25 नवंबर,(CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के लिए नीलामी इस साल 18 दिसंबर को जयपुर में होगी। इसके लिए टीमें अपने पसंद के खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदने की तैयारियों में व्यस्त हैं।  

इस साल कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब ने भी अपने पसंद के खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट करना शुरु कर दिया है। इसके लिए पंजाब ने अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज हज़रतुल्लाह जजई को पिछले हफ्ते ट्रायल के लिए बुलाया। 

इस ट्रायल के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के नए कोच माइक हेसन भी मौजूद थे। PICS: रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं परी जैसी खूबसूरत,देखें

बता दें कि हज़रतुल्लाह ने इस साल अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में 6 गेंदों मे 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया था। वहीं यूएई में खेली जा रही टी-10 लीह में मराठा अरेबियंस के लिए 36 गेंदों में 75 रन की पारी भी खेली। 

अब यह देखने वाली बात होगी पंजाब आईपीएल नीलामी में इस नए स्टार खिलाड़ी को खरीदती है या नहीं। उसके पास इस नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 36.20 करोड़ रुपए बकाया हैं। 

पंजाब ने इस साल युवराज सिंह समेत 12 खिलाड़ियों को टीम से रिलीज किया है। ऐसे में वह इस बार नीलामी में कई खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें