धोनी ने रविंद्र जडेजा के बाद मुझे ये महामंत्र बताया, राशिद खान ने किया माही के बड़े ज्ञान का खुलासा
महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान के बाहर युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देने और उन्हें क्रिकेट के कई गुण देने के लिए जाने जाते हैं। धोनी ना सिर्फ भारत के खिलाड़ियों को बल्कि दूसरे देश के खिलाड़ियों को भी क्रिकेट की बारीकियों को बताने से नहीं हिचकिचाते।
अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने इस बात का खुलासा किया है कि महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें एक ऐसी सीख दी है जो वो जिंदगी भर याद रखेंगे।
राशिद खान का यह भी सपना है कि वो कभी कप्तान धोनी के नेतृत्व में कम से कम एक बार खेलें। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर ने कहा है कि एक विकेटकीपर किसी भी गेंदबाज को जितना अच्छे से राह दिखा सकता है उतना कोई नहीं कर सकता। 'क्रिक कास्ट' के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा है कि धोनी के साथ खेलने का अनुभव बेहद जरूरी है।
राशिद खान ने कहा," मेरा एक सपना है कि मैं महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में खेलूं। क्योंकि उनके साथ खेलने का अनुभव बेहद जरूरी है। एक गेंदबाज के लिए एक विकेटकीपर का रोल बेहद जरुरी है और मुझे नहीं लगता कि कोई उनसे अच्छा है इस काम को कर सकता है और चीजों को समझा सकता है।"
आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि धोनी ने उनसे कहा था कि मैदान पर बिना किसी मतलब के आक्रोशित होना आप को चोट पहुंचा सकता है।
इस लेग स्पिनर ने कहा," हर बार मैच के बाद जो उनके साथ बात होती थी उसने मेरी मदद की। पिछली बार उन्होंने बोला था कि फिल्डिंग के समय मुझे सावधान रहना चाहिए। आप स्लाइड करते हो, गेंद फेंकते हो जब वो ज्यादा जरूरी नहीं होता, आप ज्यादा ही आक्रामक हो जाते हो। क्योंकि वहां पर सिर्फ एक ही राशिद है और लोग आपको ज्यादा से ज्यादा देखना चाहते है। क्या होगा अगर आप चोटिल हो जाएंगे। हमेशा याद रखना, मैं रविंद्र जडेजा को भी यही बोलता हूं।"