IND vs ENG: हेड कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड में कब जुड़ेंगे टीम इंडिया के साथ, आ गई बड़ी अपडेट
India vs England Test 2025: भारत के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) 17 जून (मंगलवार) को लीड्स में बाकी भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीड हेडिंग्ले स्टेडियम में शुक्रवार (20 जून) से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा।
बता दें गंभीर अपनी माता की तबीयत बिगड़ने के चलते 11 जून को वापस दिल्ली लौट आए थे और जब सीनियर भारतीय टीम और इंडिया ए टीम ने बेकेनहैम में चार दिवसीय मैच खेली तो वह मौजूद नहीं थे।
गंभीर की गैरमौजूदगी में अस्सिटेंट कोच रयान टेन डोशेट और सीतांशु कोटक, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने टीम की तैयारियों पर नजर बनाए रखी और इंडिया ए के कोच ऋषिकेश कानिटकर भी उनके साथ थे। भारतीय सीनियर टीम और इंडिया ए के बीच का मुकाबला बेकेनहैम में बंद दरवाजों के पीछे खेला गया।
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। गंभीर और गिल की जोड़ी का यह पहला टेस्ट मैच होगा और दोनों के पास पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन सिलेक्शन तोड़ा सिरदर्द भरा हो सकता है।
अनकैप्ड बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन और 7 साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे करुण नायर टीम में खाली हुई रोहित औऱ कोहली की जगह भरने के दावेदारों में हैं। नायर ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुए अनौपचारिक टेस्ट में इंडिया के लिए खेलते हुए शानदार दोहरा शतक लगाया था। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रवु जुरेल और अभिमन्यु ईश्वरन के बल्ले से भी रन आए।
दो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर में किसी को मौका मिलेगा, यह देखने वाली बात होगी। बता दें कि इंट्रा स्कावड मुकाबले में शार्दुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 122 रन की पारी खेली थी।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।