IND vs AUS 1st ODI: 27 मैच और 24.40 का औसत, क्या आज भी ODI मैच खेलेंगे सूर्यकुमार यादव !
टी20 फॉर्मेट में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव का ओडीआई रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। अब तक सूर्यकुमार यादव 50 ओवर फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए 27 मैचों में 24.40 की औसत के साथ सिर्फ 537 रन बना सके हैं। इस दौरान मिस्टर 360 ने सिर्फ 2 ही अर्धशतक जड़े हैं और वह इनके अलावा कोई और यादगार पारी भी नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में अब फैंस के मन में यह सवाल है कि आगामी विश्व कप से पहले क्या सूर्यकुमार यादव को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही ओडीआई सीरीज में भी मौका दिया जाएगा या उन्हें अब बेंच पर बैठना पड़ेगा?
कोच राहुल द्रविड़ ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले इसका जवाब दिया है। दरअसल, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने यह साफ कर दिया है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को बैक करने वाली है। यानी वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे।
राहुल द्रविड़ ने कहा, 'हम पूरी तरह से सूर्यकुमार यादव को बैक कर रहे हैं और उन्हें वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में मौका मिलेगा।' बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को शुरुआती दो मुकाबलों के लिए आराम दिया गया है ऐसे में मैनेजमेंट के पास मौका है कि वह अपने दूसरे खिलाड़ियों को मैदान पर आजमाएं यही वजह है राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव को शुरुआती दो मुकाबलों में मौका देने की बात जगजाहिर कर दी है।
Also Read: Live Score
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज शुक्रवार (22 सितंबर) से होने वाला है। सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां एक तरफ भारतीय टीम ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव जैसे अपने मुख्य खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है, वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने खिलाड़ियों के इंजर्ड होने के कारण परेशानी दिखी है। पहले मुकाबले के लिए मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल अवेलेबल नहीं होेंगे।