अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच हुई गरमा-गरमी, दुबई में मैच बना हाई-वोल्टेज ड्रामा; देखिए VIDEO
Heated Clash Between Abhishek Sharma and Haris Rauf: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा ही रोमांच से भरपूर रहता है, लेकिन एशिया कप 2025 सुपर-4 के मैच में माहौल और भी गरम हो गया। भारत की पारी के पांचवें ओवर में अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच जमकर बहस देखने को मिली। दोनों टीमों के खिलाड़ी लगातार शब्दों की जंग में उलझे रहे और मैच का तापमान बढ़ा दिया।
रविवार, 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। भारतीय युवा स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा और पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ के बीच मैदान पर बहस इतनी बढ़ गई कि मैच का माहौल काफी गरमा गया।
भारत की पारी के पांचवें ओवर में शुभमन गिल ने रऊफ की गेंद पर मिड विकेट की और चौका जड़ दिया। इसके बाद जैसे ही गिल अपने साथी अभिषेक शर्मा के साथ फिस्ट-बंप करने पहुंचे, तभी रऊफ और अभिषेक के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। अभिषेक ने उंगली दिखाते हुए पाकिस्तानी गेंदबाज़ से बहस की और दोनों खिलाड़ियों के बीच लगातार शब्दों की बौछार होती रही।
दरअसल, अभिषेक शुरुआत से ही आक्रामक नजर आए थे। मैच की पहली ही गेंद पर उन्होंने शाहीन अफरीदी को छक्का जड़कर कुछ शब्द कहे थे। उसके बाद से ही माहौल गरमाता चला गया। गिल और शाहीन अफरीदी के बीच भी हल्की-फुल्की बहस देखने को मिली।
VIDEO:
अभिषेक ने 39 गेंदों पर 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। हालांकि, उनका विकेट पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने लिया और दिलचस्प बात ये रही कि कैच हारिस रऊफ ने ही पकड़ा। रऊफ ने कैच लेने के बाद गेंद गुस्से में जोर से पिच पर दे मारी।
मैच की बात करें तो किस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबजादा फरहान (58), सैम अयूब (21), मोहम्मद नवाज़ (21) और फहीम अशरफ (20*) की बदौलत 20 ओवर में 171/5 रन बनाए। भारत के लिए शिवम दुबे ने 2 विकेट, जबकि हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट झटके।
Also Read: LIVE Cricket Score
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने धमाकेदार शुरुआत की। शुभमन गिल (47) और अभिषेक शर्मा (74) ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़ दिए। इसके बाद भले ही सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन जल्दी आउट हो गए, लेकिन तिलक वर्मा (30*) और हार्दिक पांड्या (7*) ने टीम को 18.5 ओवर में जीत दिला दी।