'टी20, टेस्ट, वनडे हर फॉर्मेट के लिए अलग टीम बनानी ही होगी'

Updated: Fri, Dec 02 2022 17:24 IST
Rohit Sharma (image source: Google)

साल 2022 से पहले शायद ही कभी टीम इंडिया ने एक साल में सात अलग-अलग कप्तान देखे होंगे। रोहित शर्मा इस साल फरवरी से ऑल-फॉर्मेट कप्तान हैं। लेकिन, रोहित शर्मा को शायद ही सभी फॉर्मेट में बैक-टू-बैक भारत का नेतृत्व करते हुए देखा गया है। विराट कोहली को कप्तानी से हटाने के बाद से वर्कलोड मैनेजमेंट का हवाला देते हुए रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल से लेकर शिखर धवन तक ने भारत का नेतृत्व किया है।

खिलाड़ियों को आजमाना है जरूरी

भारत के पूर्व क्रिकेटर हेमांग बदानी को लगता है कि हर सीरीज में किसी के लिए खेलना व्यावहारिक रूप से असंभव है। एक जाने माने वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान बदानी ने कहा, 'वर्ल्ड कप आ रहा है और अभी भी हम एक ऐसे चरण में है जहां हम अपने पक्ष के बारे में स्पष्ट नहीं हैं, हमें निश्चित रूप से बहुत अधिक खिलाड़ियों को आजमाना होगा। हां, काफी हद तक यह सभी प्रारूपों में एक ही कप्तान होने में मदद करता है लेकिन रोहित शर्मा के लिए हर सीरीज में खेलना और टिके रहना व्यावहारिक रूप से असंभव है।'

काफी बदल गया है क्रिकेट

हेमांग बदानी ने आगे कहा, 'उन्हें सही संतुलन तलाशना होगा लेकिन, रोहित के लिए हर सीरीज खेलना संभव नहीं है, ऐसा होने वाला नहीं है। यही आगे का रास्ता होगा। हममें से बहुत से लोगों को लगेगा कि अब ऐसा क्यों होना चाहिए। अतीत में ऐसा कभी नहीं था। लेकिन क्रिकेट अब बदल गया है। हर पक्ष का हर शीर्ष खिलाड़ी इधर-उधर ब्रेक लेता है।'

यह भी पढ़ें: 'संजू सैमसन काफी अच्छे हैं, वो रजत पाटीदार को क्यों ले जा रहे हैं?'

तीनों फॉर्मेट के लिए बनानी होगी अलग टीम

हेमांग बदानी ने कहा, 'मैं सभी तीनों फॉर्मेट के लिए एक अलग टीम बनाने का समर्थन करता हूं। यही वो दिशा है जहां दुनिया जा रही है। जिस तरह से टी 20 खेला जाता है, वनडे खेला जाता है और टेस्ट क्रिकेट खेला जाता है, वह अलग है। यह अभी भी एक ही खेल है लेकिन बहुत कुछ बदल गया है। ये 100 मीटर की दौड़, 200 मीटर की दौड़ और 400 मीटर की दौड़ की तरह है। ये सभी दौड़ने पर निर्भर करते हैं लेकिन वे अलग तरह से दौड़ते हैं। आपको पूरी तरह से अलग प्रशिक्षण, मानसिकता और तैयारी की आवश्यकता होती है। मैं जानता हूं कि यह होगा, यह कितनी जल्दी होता है, इंतजार करना होगा और देखना होगा, लेकिन ऐसा होगा।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें