VIDEO: 22 गेंदों में ठोके 110 रन, न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने तोड़ा बाबर आजम का T20 वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Sat, Jan 08 2022 14:25 IST
Image Source: Twitter

न्यूजीलैंड के घरेलू टी-20 लीग सुपर स्मैश में वेलिंग्टन फायरबर्ड्स के कप्तान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। शनिवार (8 जनवरी) को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 65 गेंदों में 216.92 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 141 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 11 चौके (22 गेंद पर 110 रन) जड़े।

228 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलिंग्टन की टीम ने सिर्फ 43 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिरा दिए थे। लेकिन ब्रेसवेल के तूफानी शतक के दम पर टीम ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट गंवाकर ही जात हासिल कर ली।  पहले ओवर में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए ब्रेसवेल ने सिर्फ 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। 

बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

अपनी इस पारी के दौरान ब्रेसवेल ने बाबर आजम के वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। वह बतौर कप्तान सफल रन चेज में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले बाबर ने साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टी-20 मुकाबले में सफल रन चेज के दौरान 122 रन बनाए थे।  

तीसरे सबसे बड़ी पारी

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

रन चेज करते हुए यह टी-20 क्रिकेट में खेली गई तीसरी सबसे बड़ी पारी है। उनसे पहले साल 2014 में ल्यूक राइट ने नाबाद 153 रन और 2015 में क्रिस गेल ने नाबाद 151 रनों की पारी खेली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें