373.3 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर इस खिलाड़ी ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड, सिर्फ 34 गेंदों में खत्म किया मैच
रोमानिया ने शनिवार (26 जून) को सोफिया के नेशनल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए टी-20 मुकाबले में सर्बिया को 10 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्बिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। इसके जवाब में रोमानिया ने सिर्फ 5.4 ओवर यानी सिर्फ 34 गेंदों में बिना विकेट गवांए आसानी से जीत हासिल कर ली।
रोमानिया की जीत के हीरो रहे ओपनिंग बल्लेबाज तरनजीत सिंह और रमेश सतीसान (Ramesh Satheesan)। तरनजीत ने 19 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए। वहीं रमेश ने 15 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 373.3 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
रमेश ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रिया के मिर्जा अहसान का रिकॉर्ड तोड़ा. जिन्होंने 2019 में 14 गेंदों में 364.2 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 51 रन बनाए थे।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) हैं। 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में युवराज ने 362.5 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 58 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान ही युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़कर रिकॉर्ड बनाया था।