BBL 10: होबार्ट हरिकेंस ने बिग बैश लीग 2020-21 के पहले मैच में सिडनी सिक्सर्स को 16 रनों से हराया

Updated: Thu, Dec 10 2020 18:53 IST
होबार्ट हरिकेंस ने बिग बैश लीग 2020-21 के पहले मैच में सिडनी सिक्सर्स को 16 रनों से हराया (Image Credit: Twitter)

कॉलिन इनग्राम और टिम डेविड के शानदार अर्धशतकों के दम पर होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) ने बेलिरिव ओवल में खेले गए बिग बैश लीग 2020-21 (BBL 2020021) के पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) को 16 रनों से हरा दिया।

होबार्ट हरिकेंस की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी होबार्ट हरिकेंस की शुरूआत खराब रही और ओपनर डी'आर्सी शॉर्ट (0) विल जैक्स (0) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद कॉलिन इनग्राम ने (42 गेंदों में 55 रन) ने कप्तान पीटर हैंड्सकॉम्ब (24) के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े।

इसके बाद टिम डेविड ने धमाकेदार पारी खेलकर होबार्ट को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। डेविड ने 33 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाए। जिसकी बदौलत होबार्ट ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। 

सिडनी सिक्सर्स के लिए डैनियल क्रिश्चियन और बेन द्वाराहुसि ने 3-3 विकेट हासिल किए। 

सिडनी सिक्सर्स की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरूआत खराब रही और ओपनर जोश फिलिपे (1) पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद जैक एडवर्डस (47) ने जेम्स विंस (67) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। 

विंस ने 41 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। वहीं एडवर्डस ने 39 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे।

होबार्ट के लिए जेम्स फॉल्कनर और रिले मेरेडिथ ने 2-2 विकेट, वहीं नाथन एलिस और स्कॉट बॉलैंड ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें