आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले वेस्टइंडीज टीम को झटका, यह दिग्गज बाहर !

Updated: Thu, Jan 02 2020 14:57 IST
twitter

सेंट जोन्स (एंटीगा), 2 जनवरी | वेस्टइंडीज ने आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए जेसन होल्डर को आराम दिया है। आईसीसी की वेबसाइट ने विंडीज के चयनकर्ता रोजर हार्पर के हवाले से लिखा, "होल्डर को आराम देने का फैसला बीते दो साल में उनके द्वारा झेले गए काम के बोझ के कारण लिया गया है।"

उन्होंने कहा, "वेस्टइंडीज के लिए यह साल काफी अहम है इसलिए उन्हें आराम देने का हमें यह सही समय लगा ताकि वह अपने आप को तरोताजा कर सकें और 2020 में टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें। वह टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 हरफनमौला खिलाड़ी हैं और सीमित ओवरों में भी टीम के अहम सदस्य हैं।" भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में जो टीम चुनी गई थी उसमें से सिर्फ होल्डर को ही टीम में नहीं लिया गया था।

टीम : केरन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एम्ब्रीस, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, शिमरन हेटमायेर, शै होप, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, एविन लुइस, कीमो पॉल, खारी पिएर, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफार्ड, हेडन वॉल्श जूनियर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें