'बुमराह से बचना है तो रिटायर हो जाओ', एरोन फिंच के जवाब से लोटपोट हुए फैंस
भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा 2023 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। भारत को लगातार तीन जीत दिलाने में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई है। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी बुमराह ने मोहम्मद रिजवान और शादाब खान को क्लीन बोल्ड करके भारत को बड़ी सफलताएं दिलाई थी जिसके बाद पूरा मैच ही पलट गया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
अब तक खेले गए तीनों मैचों में बुमराह विरोधी बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हुए हैं ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि बल्लेबाज किस तरह से बुमराह को काउंटर करें? जब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने सबसे पहले जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की फिर उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों के लिए बुमराह को उनके गेंदबाजी एक्शन के कारण ट्रैक करना बहुत मुश्किल है और बुमराह में लगातार बड़े विकेट लेने की क्षमता है। साथ ही फिंच ने मज़ाक में ये भी कहा कि बुमराह को टैकल करने का सबसे अच्छा तरीका है रिटायर हो जाओ।
उन्होंने कहा, "ऐसे व्यक्ति के साथ जिसकी भुजाएं हर जगह हों, उसे ट्रैक करने की कोशिश करना वाकई मुश्किल हो सकता है। वो ऐसा खिलाड़ी है जो अद्भुत है। वो लगातार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आउट करता है।"
जब पूछा गया कि क्या बुमराह का मुकाबला करने का कोई तरीका है, तो एरोन फिंच ने चुटीला जवाब दिया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने मजाक में कहा, "रिटायर हो जाओ, जैसे मैंने किया।"
Also Read: Live Score
फिंच का ये जवाब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं, अगर भारत के अगले मैच की बात करें तो अब बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया जीत का चौका पूरा करने की कोशिश करेगी। ये बहुप्रतीक्षित मुकाबला 19 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।