OMG: अनुराग ठाकुर का ऐलान, 4 माह के बाद भारतीय क्रिकेट में होगा अकल्पनीय बदलाव

Updated: Tue, Jun 27 2017 19:05 IST
अनुराग ठाकुर ()

27 जून, हमीरपुर (CRICKETNMORE)। विश्व क्रिकेट को धर्मशाला जैसा खूबसूरत स्टेडियम देने के बाद हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) अगले चार महीनों के अंदर भारतीय खेल जगत को एक नया 'अजूबा' देने को तैयार है। यह बात एचपीसीए के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कही। 

हिमाचल में धर्मशाला के अलावा नादौन, उना और बिलासपुर में भी क्रिकेट स्टेडियम हैं, लेकिन उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त नहीं है। हालांकि इन मैदानों पर रणजी ट्रॉफी के मैच खेले जाते हैं।  PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

धर्मशाला जैसे और स्टेडियम बनाने की योजना पर अनुराग ने आईएएनएस से कहा, "मैं कम से कम ऐसे दो-तीन अजूबे और खड़े करना चाहता हूं जिसको दुनिया देखे। चार महीने का इंतजार करिए, 2018 में आपके सामने हम कुछ न कुछ बड़ा रखेंगे।"  PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

अनुराग से जब पूछा गया कि क्या धर्मशाला से बड़ा और खूबसरत स्टेडियम बनाएंगे? तो उन्होंने कहा, "कुछ अलग हट कर करेंगे।" तमिलनाडु ने अपनी क्रिकेट लीग शुरू की है। जिसे बीते बर्षो में काफी सराहना मिली है। अनुराग से जब इसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट लीग के विचार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया।

 PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

उन्होंने कहा, "हिमाचल प्रदेश क्रिकेट लीग की कोई रणनीति नहीं है, क्योंकि मेरा मानना है कि हम जितनी ऐसी लीग शुरू करते हैं उसमें भ्रष्टाचार रोधी समिति का होना बेहद जरूरी है। दूसरा, उस राज्य के खिलाड़ी ही उसी में खेलें तो बेहतर है। क्योंकि हर राज्य के खिलाड़ी उस लीग में खेलना शुरू करेंगे तो आईपीएल की अहमियत कम हो जाएगी। आप ज्यादा लीग करा नहीं सकते।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें